
Meerut: Rajasthan: राजस्थान में मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में रविवार को करीब 35 वर्षीय विवाहित युवक का शव उसके किराए के मकान की छत पर रखे एक नीले ड्रम में बरामद हुआ। शव पर नमक डालकर उसे छिपाने की कोशिश की गई थी।
शव की पहचान और संदिग्ध
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। घटना के बाद उसकी पत्नी, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा शनिवार से लापता हैं। मकान मालिक की पत्नी मिथलेश को ड्रम से दुर्गंध आने पर यह खौफनाक राज खुला। हंसराज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खांडेपुर गांव का निवासी था। वह करीब छह हफ्ते पहले किशनगढ़ बास के आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहने आया था और स्थानीय ईंट-भट्टे पर काम करता था।
मेरठ कांड से समानता
इस मामले ने स्थानीय लोगों को मेरठ की उस घटना की याद दिला दी, जिसमें इसी साल मार्च में एक मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए पत्नी ने इसी तरह का तरीका अपनाया था।






