National News

पूजा खेडकर को नौकरी से निकाला गया, UPSC ने आगे के लिए सभी दरवाजे कर दिए बंद


UPSC: POOJA KEDKAR: यूपीएससी द्वारा ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की नौकरी समाप्त कर दी गई है। यूपीएससी ने सीएसई-2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन में पूजा खेडकर को दोषी पाया है। सीएसई-2022 के लिए उनकी अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और उन्हें भविष्य में यूपीएससी की सभी परीक्षाओं और चयनों से भी स्थायी रूप से वंचित कर दिया गया है। इस तरह पूजा खेडकर अब न IAS रहीं न भविष्य में कभी आईएएस बन पाएंगी।

To Top