नई दिल्ली :हादिया उर्फ़ अखिला की आज कोर्ट में पेशी होने जा रही है |हादिया कोर्ट में खुद इस्लाम स्वीकारने का हवाला देगी वही परिवार के करीबियों के मुताबिक उसके पिता के वकील इस के जवाब में उसकी मानसिक हालत पर सवाल उठाइएंगे | हादिया के पिता के ऍम अशोकन ने कहा की में इस स्तिथि में नहीं हूँ की इस मसले पर कुछ कह सकूं लेकिन यह सच है की हमारे परिवार में मानशिक बीमारी का इतिहास रहा है | अशोकन ने कहा की उन्होने केरला हाई कोर्ट की कार्रवाही के दौरन बताया था की उनके कुछ नजदीकी रिश्तेदार मानशिक रूप से बीमार हैं और यह संभव है की हादिया भी इससे ग्रस्त है |
अशोकन के पक्षकार ए रघुनाथन ने कहा की हमने हाई कोर्ट में कहा था की मानसिक बीमारी वंशागत है और दो करीबी रिश्तेदारों की मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी | सुप्रीम कोर्ट में भी यही दस्तावेज पेश किये जाएंगे |केरला हाई कोर्ट ने कहा की हादिया एक आसानी से धोका खाने वाली महिला हैं | पुलिस के मुताबिक हादिया को ये विश्वास दिलाया गया की यदि वह इस्लाम स्वीकार नहीं करती है तो वह नर्क में जाएगी |