पिथौरागढ़: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2024 के UGC NET परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 85 विभिन्न विषयों में आयोजित की गई थी, जो कि एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी। परीक्षा का आयोजन 9 दिनों में किया गया, जिसमें 266 भारतीय शहरों के 558 केंद्रों पर कुल 16 सत्र हुए। इस परीक्षा में कुल 849,166 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
उत्तर कुंजी और आपत्ति उठाने का अवसर
परीक्षा के बाद, NTA ने 31 जनवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को 3 फरवरी 2025 तक प्रति प्रश्न 200 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस देकर किसी भी प्रश्न के बारे में आपत्ति उठाने का अवसर दिया गया था। इसके बाद, आयोग ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।
रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
UGC NET परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह को मिली कामयाबी
उत्तराखंड के कई युवाओं ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिनमें पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह महर का नाम भी शामिल है। नवनीत ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.92 पर्सेंटाइल के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विषय में यह परीक्षा पास की और अपने मेहनत और समर्पण का शानदार परिणाम प्राप्त किया। नवनीत सिंह महर का जन्म पिथौरागढ़ जिले के पोस्ट ऑफिस बिण के ग्राम चैंसर में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा एपीएस पिथौरागढ़ से हुई, इसके बाद उन्होंने डोनबास्को स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। इसके बाद, नवनीत ने पिथौरागढ़ के एलएसएम पीजी कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की। इसके बाद, उन्होंने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीपीएड और एमपीएड की डिग्री प्राप्त की। नवनीत के पिता सुंदर सिंह महर सेवानिवृत्त आनरेरी कैप्टन हैं और उनकी माता गंगा महर गृहणी हैं। नवनीत की इस सफलता के पीछे उनके परिवार का भरपूर समर्थन और प्रेरणा है।
