News

बुधवार से शुरू नवरात्र, कैसे करें पूजा , बता रहे हैं हल्द्वानी के पंडित नवीन चंद्र जोशी


हल्द्वानी: शारदीय नवरात्रि कल से शुरू होने जा रहा है l ऐसे में लोग मां दुर्गा की आराधना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रहे हैं l शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में नवरात्र साल में 4 बार आता है, मगर चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है जिसमे माँ दुर्गा को अलग-अलग नौ रूपों में में पूजा जाता है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूप में किस तरह से करे पूजा बताएंगे पंडित नवीन चंद्र जोशी इस बार शारदीय नवरात्रि का शुरुआत 10 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा और 19 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी l

इस वर्ष अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा का शुरुआत आज 9: बज कर 17 मिनट से प्रारंभ हो गया है जो 10 अक्टूबर प्रातः 7:26 तक रहेगा ऐसे में 10 अक्टूबर बुधवार को 6:38 पर सूर्य उदय के साथ प्रतिपदा समाप्त हो जाएगा l शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 7:26 तक है मगर परिवारिक जीवन वाले घट की स्थापना बुधवार दोपहर से पहले कर सकते हैं l

Join-WhatsApp-Group

शारदीय नवरात्रि की तिथियां

10 अक्‍टूबर नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
11 अक्‍टूबर नवरात्रि का दूसरा दिन बह्मचारिणी पूजन
12 अक्‍टूबर नवरात्रि का तीसरा दिन चंद्रघंटा पूजन
13 अक्‍टूबर नवरात्रि का चौथा दिन कुष्‍मांडा पूजन
14 अक्‍टूबर नवरात्रि का पांचवां दिन स्‍कंदमाता पूजन
15 अक्‍टूबर नवरात्रि का छठा दिन सरस्‍वती पूजन
16 अक्‍टूबर नवरात्रि का सातवां दिन कात्‍यायनी पूजन
17 अक्‍टूबर नवरात्रि का आठवां दिन कालरात्रि पूजन
18 अक्‍टूबर नवरात्रि का नौवां दिन महागौरी पूजन कन्‍या पूजन

To Top