हल्द्वानी: शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी में एनसीसी सीनियर डिवीजन के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में विद्यालय मे कैडेट्स के चयन हेतु 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक की अगुवाई में सूबेदार मेजर जी सी चन्दाेला एवं सूबेदार विनोद सिंह द्वारा स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने सभी छात्रों को एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया। एनसीसी का लक्ष्य एकता व अनुशासन का होता है। यह संपूर्ण भारत के विद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों के लिए अनुशासन की सीख है। उन्होंने छात्रों को एनसीसी के नियम एवं फायदों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्या चन्द्रकला अमोला ने बताया कि विद्यालय को एनसीसी सीनियर डिवीजन की मंजूरी मिल गयी है। सीनियर डिवीजन के लिए कुल 50 छात्रों की अनुमति मिली है। जिसमें से प्रथम बैच सत्र 2020-21 के लिए 25 छात्रों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसमें 33 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही विद्यालय में एनसीसी जूनियर डिवीजन की भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने विद्यालय को एनसीसी सीनियर डिवीजन की मंजूरी मिलने के लिए 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक का विशेष आभार और धन्यवाद अदा किया उन्होंने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक के नेतृत्व में एनसीसी हल्द्वानी में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एनसीसी से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राऐं लाभावन्वित होंगे चाहे वह भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हों।
एनसीसी का लाभ यूपीएससी, इंडियन आर्मी , पुलिस सर्विसेज, फाॅरेस्ट विभाग, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट , बैंकिंग एवं शिक्षा के साथ अनेक क्षेत्रों में मिलता है। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया की जल्द ही एनसीसी सीनियर विंग के छात्रों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू होगा। इस अवसर पर एएनओ पान सिंह, एडमिन एक्स सूबेदार मेजर बी एस मनराल, विनोद खोलिया आदि उपस्थित रहे।