Jobs news: NCERT jobs: NCERT में नौकरी की चाहत रखने वालों युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में ये पद पीएबी और पीएसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निकले हैं। इन वैकेंसी की खास बात यह है कि इनके लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी। इस भर्ती के लिए एनसीईआरटी ने सीनियर टेक्निकल कंसलटेंट, टेक्निकल कंसलटेंट, सीनियर कंसल्टेंट एकेडमिक, एआई एक्सपर्ट, सीनियर प्रोग्रामर आदि के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ( NCERT jobs 2024 )
18 जून तक अप्लाई करें
एनसीईआरटी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 65 पदों पर भर्ती की जाने वाली है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो 18 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
एनसीईआरटी के इन पदों में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। और उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट्स के लिए अपने साथ सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स जरूर लाने होंगे।
इतनी मिलेगी सैलेरी
सैलरी की बात करें तो सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट पद की सैलरी 75000 रुपये महीना है। वहीं टेक्निकल कंसल्टेंट पद की सैलरी 60000 रुपये महीना है। सोशल मीडिया मैनेजर की सैलरी 45000 रुपए महीना है। कॉपी एडिटर की सैलरी 35000 महीना है।
इन पदों पर होगी भर्ती
सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट- 06 पद
टेक्निकल कंसल्टेंट- 03 पद
सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक)- 06 पद
एकेडमिक कंसल्टेंट- 15 पद
सोशल मीडिया मैनेजर- 02 पद
सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर- 01 पद
एआई स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट- 02 पद
सीनियर प्रोग्रामर/सीनियर कंसल्टेंट- 01 पद
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर/कंसल्टेंट- 02 पद
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट एंड्रॉइड/आईओएस- 02 पद
जूनियर प्रोग्रामर- 02 पद
सिस्टम एनालिस्ट/डेटा एनालिस्ट- 01 पद
कंटेंट डेवलपर (ईपीयूबी)- 02 पद
3डी ग्राफिक एनिमेटर- 08 पद
सीनियर रिसर्च एसोसिएट- 02 पद
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (तकनीकी)- 01 पद
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 08 पद
कॉपी एडिटर- 01 पद