Jobs

NDA परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 29 जून है आखिरी तारीख


देहरादून: एनडीए एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। कोरोना काल में जहां एक तरफ कई परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, वहीं एनडीए परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी हो गई है। जो छात्र भारतीय सेना में जा कर देश सेवा करने का मन रखते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून है जबकि इसकी ऑनलाइन परीक्षा 5 सितम्बर 2021 को होगी।

कौन कर सकता है आवेदन

आर्मी विंग : किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले छात्र

Join-WhatsApp-Group

एयरफ़ोर्स और नेवल विंग : मैथ्स, फीजिक्स स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करने वाले छात्र

उम्र पात्रता : जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो

जो भी उम्मीदवार आवेदन भरना चाहते हैं, उन्हें पहले वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जरूरी निर्देश पढ़ने के बाद वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन वापस लेने की सुविधा शुरू की है जो परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होना चाहते हैं। आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपनी सुविधा के अनुसार एग्जाम सेंटर चुनने का ऑप्शन दिया है।

आपको बता दें कि एनडीए, एन 2 परीक्षा हर साल अप्रैल और सितंबर में आयोजित की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (COVID19) महामारी के कारण परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इस साल दो नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी यह मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं तो अभी के अभी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

To Top