Jobs

उत्तराखंड के रानीखेत में 11 सितंबर से होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

Ad

Agniveer: Ranikhet: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए अल्मोड़ा जिले से अहम सूचना जारी हुई है। सेना भर्ती कार्यालय ने शारीरिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 11 सितंबर से 21 सितंबर तक कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ मैदान में भर्ती रैली आयोजित होगी, जिसमें योग्य उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

भर्ती कार्यक्रम के तहत 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आरटी जेसीओ, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार एसएसी की भर्ती होगी। गौरतलब है कि सेना में शामिल होने के इच्छुक अग्निवीरों की ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 30 जून से शुरू हुई थी, जिसमें अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के सफल अभ्यर्थियों के लिए 11 सितंबर से शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें अग्निवीर जीडी, क्लर्क/स्टोर कीपर, टेक्नीशियन और ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षाएं शामिल होंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top