हल्द्वानी: नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स राज्य में एक जाना पहचाना नाम है। उत्तराखण्ड ही नहीं अपने काम से नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स ने पूरे देश में नाम कमाया है। पिछले 6-7 सालों में अपने काम से उसने एक अलग ही पहचान स्थापित करने में कामयाब हुआ है। इसी क्रम में नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स के खाते में एक और कामयाबी जुड़ गई है। त्रिवेंद्रम केरला में आयोजित ऑल इंडिया पैकर्स की छठी नेशनल कांफ्रेंस में नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स को लगातार छठी बार बेस्ट सर्विस अवार्ड मिला है।
बता दें कि नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स पिछले 19 सालों से हल्द्वानी में सेवा दे रहे हैं। नीलकंठ मूवर्स एंड पैकर्स ने समस्त बैंक को व सरकारी, गैर सरकारी संगठन, कर्मचारियों व अधिकारियों के घर के सामान को कुशलतापूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का कार्य किया है, जिसमें पैकिंग लोडिंग और अनलोडिंग ट्रांसपोर्ट एवं सामान को लगा कर देने की सुविधा उपलब्ध कराई है। नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स करीब 22 मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है। नीलकंठ पैकर्स एंड मूवर्स के ओनर मनीष अग्रवाल कहते है कि हमने केवल ईमानदारी से काम किया है और उसी के अनुरूप हमें नतीजे मिल रहे हैं। हम अपनी सर्विस को बेहतर करने कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए ग्राहक www.neelkanthpackersandmovers.com व 98372 00511 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।