नई दिल्ली: भारत ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सात मेडल जीतने के बाद भारत ने लंदन ओलंपिक में जीते गए छह पदकों की टैली को पीछे छोड़ दिया है।
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में हर किसी को चौंका कर रख दिया। बता दें कि फाइनल्स में वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी भी मौजूद थे। लेकिन नीरड चोपड़ा का 87.58 मीटर दूर तक फेंके गए भाले के रिकॉर्ड की बराबरी कोई नहीं कर सका।
इसी तरह नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला। बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था।