Pithoragarh news: Neha Dhami: देवभूमि कि बेटियां किसी से कम नही हैं और पहाड़ कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। इतना ही नहीं राज्य की बेटियां आज सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है इसके साथ ही हजारों अन्य बेटियों को भी प्रेरित कर रही हैं। एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम आपको ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ हैं। हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले की नेहा धामी की। ( Neha Dhami of Munsiyari became Lieutenant in Indian Army )
परिवार में खुशी का माहौल
बता दें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र के दूरस्थ गांव सिलंगडा घाटी के तल्ला जोहार नापड रौडा गांव की निवासी नेहा धामी ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। नेहा धामी चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग कोर में प्रशिक्षण ले रही थी जिसके चलते प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना के सिग्नल कोर को लेफ्टिनेंट के रूप में ज्वाइन किया। नेहा धामी की इस विशेष उपलब्धि के बाद परिवार और राज्य में खुशी की लहर है। नेहा धामी की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Neha Dhami )