Bageshwar News

बागेश्वर जौलकांडे गांव की नेहा बनेंगी भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट, आप भी दें बधाई


Bageshwar news: Neha lohumi: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में राज्य की बेटियां बेटों से एक कदम आगे हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर विकास खंड के जौलकांडे गांव की रहने वाली नेहा लोहुमी की। नेहा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास की है। और अब उनकी तैनाती नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर होगी।

बरेली से जेएनएम और पोस्ट नर्सिंग बीएससी किया

जौलकांडे गांव के दूंगाधारा तोक निवासी नवीन चंद्र लोहुमी व दुर्गा लोहुमी की बेटी नेहा लोहुमी ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नेहा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर ही की। और गांव से ही जिला मुख्यालय के मंडलसेरा स्थित विवेकानंद राजकीय इंटर कालेज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बरेली से जेएनएम और पोस्ट नर्सिंग बीएससी किया। इसके बाद कुछ महिनों तक उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। और मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा कर ली।

Join-WhatsApp-Group

परिवार में खुशी का माहौल

नेहा के पिता नवीन लोहुमी पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में कूर्मांचल बैंक में अभिकर्ता हैं। नेहा की माता गृहिणी है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। नेहा की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top