Nainital-Haldwani News

नैनीताल मोटर्स ने लांच की न्यू एज बलेनो, 6 एयरबैग के साथ कार में पहले से ज्यादा फीचर्स मौजूद


हल्द्वानी: नैनीताल मोटर्स ने रामपुर रोड स्थित नेक्सा के शोरूम में बलेनो कार का नया टॉप मॉडल न्यू एज बलेनो लांच कर दिया है। न्यू एज बलेनो कार सुरक्षा और मजबूती के लिहाज से बेहद अलग है। कंपनी से इसे आधुनिक करने का पूरा प्रयास किया है। सबसे खास बात ये हैं कि इस कार में 06 एयर बैग एयरबैग हैं। इसके अलावा 22.86 सेंटीमीटर स्मार्ट प्ले प्रो, म्यूजिक सिस्टम, हैंड अप डिस्प्ले, क्रूज व 360 डिग्री ब्लू कैमरा भी कार में दिया गया है।न्यू एज बलेनो माइलेज में भी अच्छहै।

पेट्रोल इंजन में उपलब्ध न्यू एज बलेनो कार का माइलेज कंपनी द्वारा मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा कंपनी ने किया है।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी में न्यू एज बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख से शुरू है। न्यू एज बलेनो की लॉन्चिंग के अवसर पर सीओ बीएस धौनी, कंपनी के डायरेक्टर भूपेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कंपनी के महाप्रबंधक समीर नंदवानी भी मौजूद रहे।

To Top