
Haldwani : UttarakhandNews : FakeCertificates : SDMHaldwani : AdministrativeAction : हल्द्वानी में स्थाई प्रमाणपत्रों के सत्यापन अभियान के दौरान एक आवेदन में अंजुमन मोमिन अंसार, आज़ाद नगर, नैनीताल द्वारा प्रस्तुत कथित प्रमाणपत्र संदिग्ध पाया गया।
तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, एस.डी.एम. हल्द्वानी और तहसीलदार हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने सोसाइटी के पते का सत्यापन किया। जांच में सामने आया कि सोसाइटी अपने पंजीकृत पते पर मौजूद नहीं थी।
स्थानीय जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि रईस अहमद अंसारी, जो साहूकर लाइन में दुकान चलाते हैं, उन्होंने अवैध रूप से सोसाइटी के नाम पर प्रमाणपत्र जारी किए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि यह कार्य वे साल 2007 से कर रहे हैं। रिकॉर्ड सत्यापन में पाया गया कि सोसाइटी वर्ष 2007 से नवीनीकृत नहीं हुई थी अध्यक्ष और महासचिव का निधन हो चुका था और सोसाइटी पूरी तरह से निष्क्रिय/अवैध स्थिति में थी।
इसके बावजूद एक अनधिकृत व्यक्ति द्वारा सोसाइटी का संचालन कर अवैध प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे थे। इन प्रमाणपत्रों का उपयोग कई व्यक्तियों द्वारा जाति, जन्म और निवास प्रमाण के रूप में किया जा रहा था….जबकि सोसाइटी को इसका कानूनी अधिकार नहीं था।
एस.डी.एम. हल्द्वानी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि ऐसे प्रमाणपत्रों के आधार पर जारी सभी जाति प्रमाणपत्रों की जांच तत्काल की जाए। टीम ने संबंधित दस्तावेज सीज़ कर लिए हैं और अवैध प्रमाणपत्र जारी करने में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध प्रमाणपत्र जारी करने और उपयोग करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रमाणपत्रों को चिन्हित किया जा रहा है और प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।






