देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देगा और नई गाइडलाइन भी जारी करेगा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 9 मरीज सामने आए हैं तो वहीं ऊधमसिंहनगर में दो और नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में भी एक-एक कोरोना संकर्मित मरीज मिला है।
साल 2023 की बात करें तो उत्तराखंड में अब तक 192 केस सामने आए हैं। इसमें से 155 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। जबकि कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। अभी कोरोना के 26 सक्रिय मामले हैैं।
राज्य नोडल अधिकारी डा. पंकज सिंह ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई क्लस्टर केस नहीं हैैं। वहीं कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट भी सक्रिय नहीं है। अधिकतर मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के साथ कोरोना से बचाव व राज्यों में टीकाकरण के संबंध में वीडियो कानफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। इसमें उत्तराखंड की ओर से से सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार उपस्थित रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि केंद्र के निर्देशों के क्रम में राज्य में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में अब कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए जाएंगे। 10 व 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में माक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को परखा जाएगा। इसी क्रम में टेस्टिंग को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।