Nainital-Haldwani News

कॉर्बेट में नई सफारी जोन की होगी शुरुआत, कालाढूंगी से पवलगढ़ तक सेवा का लाभ ले पाएंगे आप


Corbett National park, Ramnagar:- उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क पूरे विश्व भर में अपनी वन्यजीव सफारी के लिए प्रसिद्ध है। देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई लोग यहां सफारी का लुफ्त लेने आते हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्थित विभिन्न गेटों से प्रवेश लेते हुए पर्यटक कॉर्बेट की वन संपदा और प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेते हैं। इसी क्रम में अब रामनगर वन प्रभाग एक और नया पर्यटन गेट बनाने की तैयारी कर रहा है। (Corbett National park Ramnagar)

26 किलोमीटर लंबे ट्रैक की होगी शुरुआत

Join-WhatsApp-Group

रामनगर वन प्रभाग द्वारा बनाए जा रहे नए गेट से सैलानी कालाढूंगी से पवलगढ़ तक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। यह वन-वे पर्यटन गेट करीब 26 किमी लंबा होगा। इसके लिए वन विभाग ट्रैक भी तैयार करने लगा है। आने वाले पर्यटक सीजन में नवंबर तक इस सफारी गेट के शुरू होने की उम्मीद है। (New Safari zone in Corbett National park)

कॉर्बेट विलेज, छोटी हल्द्वानी को मिलेगी नई पहचान

बताते चलें कि कार्बेट विलेज, छोटी हल्द्वानी धीरे-धीरे पर्यटन की दिशा में अग्रसर हो रहा है। साल भर में देश-विदेश से कई सैलानी यहां पर कार्बेट म्यूजियम, आयरन फाउंड्री, कार्बेट ट्रेल और बर्ड वॉचिंग के लिए पहुंचते हैं। इससे यहां कई लोगों के लिए रोजगार का आधार भी बना हुआ है। ऐसे में अब रामनगर वन प्रभाग यहां से पर्यटन गेट बनाने जा रहा है जिससे सैलानी जंगल सफारी कर सकेंगे। विभाग 26 किमी का जंगल सफारी ट्रैक तैयार कर रहा है, जो नवंबर तक तैयार हो जाएगा और उसके बाद सैलानियों के लिए खोला जाएगा। (Kaladhungi to Pawalgadh Safari zone in Corbet)

कालाढूंगी से पवलगढ़ तक होगा सफारी ट्रैक

कालाढूंगी रेंज के डिप्टी रेंजर भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि मूसाबंगर ब्रह्मबुबु रोड पर ये नया पर्यटन गेट बनेगा। यहां से सैलानी जंगल सफारी के लिए ट्रैक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सैलानी बोर नदी, मूसाबंगर होते हुए पवलगढ़ तक जाएंगे। 10 किमी तक ये ट्रैक घने जंगल से होकर गुजरेगा जिसमें ग्रासलैंड, सादरी चौड़ और मिश्रित साल का जंगल शामिल है। इन स्थानों पर सैलानियों को बाघ, तेंदुआ, हाथी सहित अन्य वन्यजीवों के दीदार हो सकेंगे। कालाढूंगी से प्रवेश करने के बाद पर्यटक पवलगढ़ पर निकलेंगे।

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि कॉर्बेट में कालाढूंगी से नया पर्यटन गेट शुरू किया जा रहा है, जिसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नवंबर तक इस पर्यटन गेट को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।

To Top