
Haldwani News: Cricket Association of Uttarakhand: Deepak Mehra: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इस बार संगठन की कमान दीपक मेहरा को सौंपी गई है, जो अध्यक्ष बने हैं। उपाध्यक्ष पद पर अजय पांडे को चुना गया है। वहीं संगठन की सचिव की जिम्मेदारी किरण वर्मा को दी गई है। बता दें कि दीपक मेहरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं और इससे पहले उत्तराखंड रणजी टीम के प्रथम मैनेजर भी रहे हैं।
कोषाध्यक्ष के रूप में मानस मेघवाल को चयनित किया गया है जबकि नूर आलम संयुक्त सचिव बने हैं। इसके अलावा मनोज नौटियाल को काउंसलर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई टीम ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में नई कार्यकारिणी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई टीम के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।






