Nainital-Haldwani News

कैंची धाम के लिए शटल सेवा शुरू : पार्किंग, रूट और टाइमिंग जारी


Kainchi Dham: Uttarakhand: Shuttle Service: उत्तराखंड के नैनीताल जिले स्थित भवाली के प्रसिद्ध कैंची धाम में भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही थी। इसे देखते हुए कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने नई यातायात व्यवस्था लागू की है। अब श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर शटल सेवा से मंदिर तक जाएंगे।

Ad

पार्किंग व्यवस्था:

Join-WhatsApp-Group
  • हल्द्वानी से भीमताल जाने वाले वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग में पार्क होंगे।
  • हल्द्वानी से ज्योलीकोट भवाली होते हुए आने वाले वाहन भवाली सेनेटोरियम के पास पार्क होंगे।

शटल सेवा का समय:

  • सामान्य दिनों में: सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक।
  • वीकेंड और त्योहारों पर: सुबह 07:00 बजे से रात 08:00 बजे तक।

वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध:
वीकेंड और त्योहारों पर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 08:00 बजे से रात 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

SSP का अनुरोध:
नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस नई यातायात व्यवस्था का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

कैंची धाम का महत्व:
कैंची धाम नीब करौली बाबा के आश्रम के रूप में प्रसिद्ध है, जो हनुमान भक्त और महान संत थे। बाबा के चमत्कारों के कारण लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। हर साल 15 जून को यहां विशाल भंडारा और मेला आयोजित होता है।

To Top