Nainital-Haldwani News

पंचायत चुनाव पर नया अपडेट, आरक्षण की अंतिम सूची जारी

Ad

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तारीख भले ही अब तक तय न हुई हो, लेकिन प्रशासनिक तैयारियां पूरी रफ्तार पकड़ चुकी हैं। नैनीताल जिले में पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार देर शाम एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और प्रमुख पदों के लिए आरक्षण और पदों का आवंटन कर दिया गया है।

इस संबंध में जिला अधिकारी कार्यालय से सभी खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार शासन स्तर से प्राप्त शासनादेशों के तहत 18 जून 2025 को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि आरक्षण और पदों का यह प्रस्ताव सूचना पटों पर सार्वजनिक रूप से चस्पा किया जाए ताकि आम जनता को इसकी स्पष्ट जानकारी मिल सके।

गौरतलब है कि उत्तराखंड शासन, पंचायती राज अनुभाग-1, देहरादून की ओर से दो शासनादेश क्रमश 10 और 11 जून 2025 को जारी किए गए थे। इन आदेशों के तहत जनपद नैनीताल में पंचायत चुनाव के लिए पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया है।

Ad
To Top