Champawat News

पूर्णागिरी मेले को लेकर नया अपडेट, श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम

Ad

Purnagiri Mela : Uttarakhand News : Champawat : District Administration : Temple Fair Preparation : Pilgrims Safety : उत्तर भारत के विश्वप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मेले से पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पूर्णागिरि मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और आपदा प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और आपात स्थिति के लिए बैकअप व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वच्छता को लेकर जिला पंचायत और नगर पालिका को विशेष सफाई अभियान चलाने और कचरा प्रबंधन की ठोस योजना बनाने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में मेडिकल कैंप, पर्याप्त दवाइयों और एम्बुलेंस सेवाओं की व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन के तहत एसडीआरएफ सहित सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान है…जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय से समय पर व्यवस्थाएं पूरी करें…ताकि मेला सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top