
Uttarakhand Weather Alert
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश तेज रफ्तार पकड़ चुकी है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें 4 पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है…जबकि बाकी 9 जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ तीव्र से अति तीव्र वर्षा का दौर रहने की चेतावनी दी गई है।
किन जिलों में ज्यादा असर रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले और कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अगले कुछ दिनों तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। बाकी पर्वतीय जिलों में भी रुक-रुक कर तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी।
अगस्त की शुरुआत भी बारिश के साथ
जुलाई के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 1 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर में भी यही हालात बने रहेंगे। 2 अगस्त को फिर से देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील
मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम का अलर्ट देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं और सावधानी बरतें। खासकर चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि बिना मौसम अपडेट देखे यात्रा पर न निकलें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
सरकार ने भी लोगों से लगातार सतर्क रहने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। बारिश के इस दौर में पहाड़ों पर भूस्खलन और सड़कें बंद होने जैसी घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है, इसलिए पूरी तैयारी और जानकारी के साथ ही घर से निकलें।






