Job News: NHAI Jobs 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। सबसे खास बात यह है कि इन नौकरियों के लिए सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 72 लाख रुपये की सालाना सैलरी मिलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। ( NHAI Jobs 2024 )
इतने पदों पर निकली भर्ती
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कुल 38 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें प्रिंसिपल डीपीआर एक्सपर्ट, सीनियर हाईवे एक्सपर्ट से लेकर टनल, ब्रिज एक्सपर्ट समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
इतनी मिलेगी सैलेरी
सैलरी की बात करें तो पर्यावरण, वन स्पेशलिस्ट, लैंड एक्वीसेशन एक्सपर्ट, जियोटेक्निकल एक्सपर्ट को 2.30 लाख महीने की सैलरी मिलेगी.।वहीं रोड सेफ्टी एक्सपर्ट, ट्रैफिक एक्सपर्ट को 4.50 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। सीनियर हाईवे एक्सपर्ट, ब्रिज एक्सपर्ट, टनल एक्सपर्ट की सैलरी 5.50 लाख रुपये महीने होगी। प्रिंसिपल डीपीआर एक्सपर्ट को 6 लाख रुपये महीने मिलेगी।