
Haldwani: Delhi : Blast: NIA:दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में छापेमारी—बिलाली मस्जिद के इमाम को पूछताछ के लिए ले गई दिल्ली पुलिस
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में दिल्ली पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है। ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर नबी से जुड़े मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगालते हुए जांच टीम एक महत्वपूर्ण संपर्क तक पहुंची। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और एलआईयू दिल्ली ने हल्द्वानी के संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में दबिश दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिलाली मस्जिद के इमाम को पूछताछ के लिए लिया और सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल्ली ले जाया गया है। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए शनिवार सुबह एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ दीपशिखा अग्रवाल और कई थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ बनभूलपुरा पहुंची। अचानक पुलिस बल की तैनाती से स्थानीय लोग भी चिंतित दिखे। बिलाली मस्जिद और इमाम के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है।
गौरतलब है कि 10 नवंबर के इस कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे। एनआईए अब तक कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है और मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को रिमांड पर लिया गया है। एजेंसी के अनुसार, आमिर ने आतंकी उमर नबी को ठिकाना और लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराई थी।






