Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा में नाइट CURFEW रहेगा जारी, जरूरी नियमों पर ध्यान दें


Curfew Update Banbhulpura: Haldwani Big Breaking:

बनभूलपुरा दंगे के बाद से घटना स्थल समेत पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। यह कर्फ्यू पूरे शहर में 3 दिनों तक लगा रहा उसके बाद कर्फ्यू की परिधि धीरे-धीरे कम की गई। बनभूलपुरा की नजूल ज़मीन जहाँ पर ध्वस्तीकरण किया गया था उसके आस-पास का 100 मीटर क्षेत्र 11 दिनों तक कर्फ्यू की गिरफ्त में ही रहा। बेवजह ना घूमने, पूछताछ में सहयोग करने, कर्फ्यू के बीच आवश्यक अनिवार्य सामग्री जुटाने और बंद इंटरनेट से प्रभावित हो रही स्कूली बच्चों की पढ़ाई और शांत स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र से भी दिन में कर्फ्यू हटाने के आदेश दे दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी वंदना द्वारा रविवार देर रात आदेश जारी किए गए। इन आदेशों के अनुसार बनभूलपुरा में अब सिर्फ नाईट कर्फ्यू रहेगा। पहले अवैध निर्माण के आस-पास 100 मीटर क्षेत्र में दिन और रात दोनों समय कर्फ्यू लगाया गया था। अब इस कर्फ्यू को समय दे दिया गया है। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लोगों को छूट मिलेगी पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

सिटी मेजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने दिन भर क्षेत्र में शान्ति की अपील लेकर भ्रमण किया। उन्होंने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया उनसे मिल रहे सहयोग के लिए सराहना भी की।

पुलिस की सूझ-बूझ और दिन-रात कड़ी ड्यूटी करने और सशस्त्र सेना बल की उपस्थिति के कारण ही लोगों ने दंगे में भड़की आग के बाद चैन की सांस ली है। स्कूली बच्चों की पास आ रही परीक्षाओं के बीच शहर का माहौल बिगड़ने से कई परिवारों को अकारण चिंता या परेशानी हो सकती है जिस बात को सभी प्रतिनिधियों ने माना और धर्मगुरुओं के साथ शान्ति बनाए रखने का आश्वासन भी दिया है।

To Top