Champawat News

राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी


चंपावत: जहां एक ओर राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के टनकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की दसवीं की छात्रा निकिता आर्य ने चंपावत में डीएम की कुर्सी संभाली। निकिता आर्य एक दिन की डीएम बन कर अत्यधिक खुश नजर आईं।

एक दिन की डीएम बनी निकिता आर्य को डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय ने सम्मानित किया। सीईओ आरसी पुरोहित ने बताया कि पढ़ाई में होशियार होने के कारण निकिता को एक दिन के डीएम के रूप में चयनित किया गया।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

यह भी पढ़े:देहरादून:हवाई सफर करने वालों के लिए कोहरा बना आफत,अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल हुई फ्लाइट

कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए डीएम निकिता की प्राथमिकता में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग आया। उन्होंने सीएमओ को जिले में कोरोना से बचाव के उपायों के अलावा 108 एंबुलेंस, गर्भवती और प्रसूता महिलाओं के लिए योजनाएं, महिला डॉक्टरों के रिक्त पदों और दूरदराज की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने जिले में ऑनलाइन पढ़ाई, एमडीएम भोजन समेत शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सीईओ को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसी तरह खाद्य और आपूर्ति विभाग से खाद्यान्न स्टॉक की स्थिति के साथ ही बीपीएल और अंत्योदय को वितरित किए जा रहे खाद्यान्न की समीक्षा की।

इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी भी दी। वहीं उन्होंने, बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों से बात की उन्होंने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा बेहद जरूरी हैं इसके लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस:उत्तराखंड में 85 दिनों बाद नहीं आया कोई मौत का मामला,आंकड़े कर देंगे खुश

यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी

To Top