Champawat News

लोहाघाट की निशा जीना की मेहनत रंग लाई, आयुर्वेद कॉलेज की टॉपर बन हासिल किया गोल्ड मेडल


Uttarakhand News: लोहाघाट की निशा जीना ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ उत्तम परिणाम हासिल किए, बल्कि उत्तराखंड में यूजी कोर्स के 2018-2024 बैच में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा बनकर उभरी।

स्वर्ण पदक प्राप्ति पर राज्यपाल ने किया सम्मानित

Join-WhatsApp-Group

निशा की इस शानदार उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। यह सफलता निशा के संघर्ष और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि अन्य युवतियों के लिए भी एक प्रेरणा बन रही है।

निशा की सफलता में परिवार और शिक्षकों का योगदान

निशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनके पिता, जो राजस्व विभाग में कार्यरत हैं, और उनकी मां, जो एक शिक्षिका हैं, ने हमेशा उन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन दिया। निशा के अनुसार, उनके माता-पिता और शिक्षकों के बिना यह सफलता संभव नहीं होती।

स्कूल और समाज ने दी बधाई

निशा की इस सफलता पर ओकलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय, प्रधानाचार्य राहुल जोशी, डीएम नवनीत पांडेय, और अन्य समाजिक व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी। राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय और पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता ने भी निशा के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी सफलता को क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया।

महिलाओं के लिए प्रेरणा

निशा की सफलता यह सिद्ध करती है कि अगर महिलाओं को शिक्षा का सही अवसर और समर्थन मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। उनका यह कदम समाज में महिला शिक्षा के महत्व को और बढ़ाता है, जिससे युवा लड़कियां अपनी क्षमता को पहचान सकती हैं और आगे बढ़ सकती हैं। निशा का उदाहरण अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि अगर इरादा मजबूत हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

To Top