National News

पान-गुटखा सड़क पर थूकने वालों की फोटो अखबार में छपनी चाहिए


Nitin Gadkari: Pan Masala: Highway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान हाल ही में काफी चर्चा में है। बुधवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने सुझाव दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर पान मसाला खाकर सड़कों पर थूकने वाले लोगों की तस्वीरें खींचकर उन्हें अखबारों में छापा जाना चाहिए ताकि लोगों को शर्मिंदगी महसूस हो और वे ऐसा करना बंद करें। गडकरी ने अपने स्वयं के पुराने व्यवहार का भी जिक्र करते हुए कहा कि पहले वे चॉकलेट खाने के बाद उसका रैपर कार के बाहर फेंक देते थे, लेकिन अब वे इसे घर ले जाकर कूड़ेदान में डालते हैं।

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गडकरी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने एकल-उपयोग प्लास्टिक से मुक्त वातावरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोग देश में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते हैं, जबकि विदेशों में वे बहुत अनुशासित रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में लोग चॉकलेट खाने के बाद उसका रैपर अपनी जेब में रख लेते हैं, लेकिन यहां वे उसे सड़क पर फेंक देते हैं।’’

Join-WhatsApp-Group

गडकरी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियानों का हवाला देते हुए कहा कि गांधीजी ने भी इसी तरह के प्रयोग किए थे, और हमें भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कचरे को संपदा में बदलने की पहल की जानी चाहिए, जिससे कचरे से जैविक उत्पाद बनाए जा सकें।

To Top