Nainital-Haldwani News

होली के दिन बाइक सवारों को नैनीताल जाने नहीं दिया जाएगा


नैनीताल: होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नैनीताल पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। होली के मौके पर कई बार दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आए। इस तरह की नकारात्मक घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं। होली के दिन बाइक सवारों को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा कॉर्बेट भी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नैनीताल में हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम लगाने के लिए फैसला लिया गया है कि हल्द्वानी में काठगोदाम और रामनगर में पीरुमदारा से आगे बाइक सवारों को जाने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही आगे जाने के लिए जाएगा। इसके अलावा कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली रामपुर और मुरादाबाद से बाइक सवार नैनीताल घूमने आते हैं। होली के बाद व नशे में भी हो सकते हैं। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए एंट्री को रोका गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top