Udham Singh Nagar News

अब नहीं चलेगा कोई अवैध कब्जा! उत्तराखंड में बुलडोजर से हो रहा सख्त प्रहार

Bulldozer Action
Ad

Uttarakhand : Bulldozer Action : Illegal Encroachment : Pushkar Singh Dhami : देवभूमि उत्तराखंड में अवैध कब्ज़ों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है। अब तक राज्य में 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है….जबकि 570 से अधिक अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया जा चुका है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है…बल्कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त संदेश है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि की पवित्र भूमि, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में सरकारी बाग की भूमि पर तड़के सुबह पांच बजे बुलडोजर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी कर दो सप्ताह का समय दिया था…लेकिन वैध दस्तावेज प्रस्तुत न होने पर अवैध संरचना को गिरा दिया गया। इसी प्रकार देहरादून के हरिद्वार रोड क्षेत्र में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब कोई भी सरकारी भूमि पर हरी-नीली चादर डालकर कब्ज़ा नहीं कर पाएगा। कानून सबके लिए समान है और देवभूमि की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top