Election Talks

बड़ी खबर: चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक जनसभा और रोड शो पर रोक लगाई


नई दिल्ली : कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने जनसभा और और रोड शो पर जो रोक लगाई थी उसे 22 जनवरी तक कायम रखा है। कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी बीच उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर ,गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। चुनावों की तारीखों के ऐलान के वक्त ही आयोग ने साफ कर दिया था कि कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए वर्चुअल रैली और 5 लोगों के साथ ही जनसंवाद किया जाएगा

उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया है. उत्‍तर प्रदेश में 10,14,20,23,27 फरवरी के बाद 3 और 7 मार्च को मतदान किया जाएगा। पंजाब में एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला किया गया है। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा।

Join-WhatsApp-Group

इसी तरह उत्तराखंड में भी एक चरण में चुनाव होगा।यहां पर भी 14 फरवरी को ही मतदान कराए जाएंगे।गोवा में एक चरण में चुनाव होगा।गोवा में 14 फरवरी को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगेमजबकि मणिपुर में दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया गया है। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे।सभी राज्‍यों में 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

To Top