Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के कई वॉसिंग सेंटर्स को नोटिस जारी, 15 जून तक वाशिंग में रोक


Haldwani News: Water Harvesting: जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, अधिशासी अभियंता जल संस्थान रवि लोसाली के साथ वर्कशॉप लाइन, केमू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, कैनाल रोड, नैनीताल रोड आदि स्थानों पर वॉशिंग सेंटर्स का निरीक्षण किया गया, जल संस्थान द्वारा नगर के 60 वॉशिंग सेंटर्स को नोटिस देते हुए 15 अप्रैल से 15 जून तक पेयजल का उपयोग कार वाशिंग हेतु न करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Ad

इसके अतिरिक्त जिला विकसितरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता और अभियंताओं की टीम के साथ नगर के विभिन्न स्थानों मुखानी, लालडांट, पनचक्की, बमोरी एवं दमुवाढुंगा बंदोबस्ती में गतिमान भवन निर्माण कार्यों को 15 अप्रैल से 15 जून तक रोकने हेतु निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।परिवहन विभाग के माध्यम से उक्त आदेश के अनुपालन हेतु सभी वाहन डीलरों को पृथक से निर्देश दिए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

To Top