Dehradun News

बड़े-बड़े हवाई अड्डों को टक्कर देगा देहरादून एयरपोर्ट, एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 विमान

Dehradun news: Dehradun airport: देहरादून एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। देहरादून एयरपोर्ट और यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट पर बीस विमानों की पार्किंग को डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से हरी झंडी मिल गई है। पार्किंग मिलने के बाद इसमें दस बड़े और दस छोटे विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे। ( Now 20 Airplane will can stand at Dehradun Airport )

एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 विमान

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर लगभग दो साल पहले नए टर्मिनल को बनाने के साथ ही विमानों के लिए पार्किंग क्षमता को भी बढ़ाने का काम शुरू किया गया था। धीरे-धीरे विमानों की पार्किंग क्षमता को आठ से 11 किया गया था। उसके बाद अब पार्किंग क्षमता को बढ़ाकर बीस कर दिया गया है। जिससे एयरपोर्ट पर एक साथ दस छोटे और दस बड़े एयरक्राफ्ट खड़े हो सकेंगे। पार्किंग क्षमता बढ़ने से विमानों को पार्किंग में आसानी रहेगी। तो वहीं यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। ( Now 10 small and 10 big Airplane can stand at Dehradun Airport )

Join-WhatsApp-Group

एयरपोर्ट पर चारों एयरोब्रिज शुरू

देहरादून एयरपोर्ट से प्रतिदिन हजारों यात्री हवाई यात्रा करते हैं। दून से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देहरादून एयरपोर्ट पर डीजीसीए की मंजूरी के बाद चौथे एयरोब्रिज को भी शुरू कर दिया गया है। जिसका यात्रियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट से विमान तक जाने के लिए काफी आसानी होगी। ( Passengers will reach directly from terminal to plain )

To Top