
Pithoragarh : Dehradun : AirService : Pithoragarh to Dehradun Air Service to Get 42-Seater Aircraft : पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हवाई सेवा अब और तेज़ आरामदायक और बड़े विमान से होगी। दिल्ली की तर्ज पर 42 सीटर विमान जल्द उड़ान भरेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्पाइस जेट की सहायक कंपनी को इस सेवा के लिए अधिकृत कर दिया गया है। कंपनी ने लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीद है कि फरवरी से यह सेवा शुरू हो जाएगी।
पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी…जब नैनी सैनी एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान उड़ाए जा रहे थे। अब स्पाइस जेट की सहायक कंपनी इस मार्ग पर 42 सीटर विमान संचालित करेगी। यह कदम पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच यात्रा को और सहज और तेज़ बनाएगा।
दर्जा मंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि हवाई सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और डीजीसीए से लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर प्रक्रिया की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने भी इस दिशा में जारी कार्रवाई से मंत्री को अवगत कराया।
इसके अलावा दर्जा मंत्री ने जिले के स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पाद बेचने के लिए नगर क्षेत्र में अस्थायी दुकानें उपलब्ध कराने और आपदा मद में स्वीकृत कार्यों के लिए बजट जारी करने की बातें भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। यह कदम स्थानीय कारोबार और हवाई सेवा के बेहतर समन्वय की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






