नई दिल्ली: एक मामला पूरे प्रदेश को देश के सामने बदनाम करने के काबिल होता है। इस बार बेंगलुरु के स्कूलों में सामने आई एक घटना पुरे सोशल मीडिया के लिए चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, स्कूलों में छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन को लेकर जब चेकिंग की गई तो आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्र छत्राओं के बैग से ऐसे आपत्तिजनक सामान निकले कि हर कोई हैरान रह गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कई छात्र-छात्राओं के बैग से मोबाइल के अलावा कॉन्डम, गर्भनिरोधक गोलियां, लाइटर, सिगरेट, वाइटनर और काफी कैश मिला है। बता दें कि फोन की शिकायतों के बाद स्कूलों ने छात्रों के बैग की जांच की थी। तभी यह हैरान करने वाला सामान बैग से मिला है। बच्चों के माता-पिता के साथ शिक्षकों ने बैठक की है। कहीं-कहीं तो पानी की बोतलों में शराब भी मिली है। यह मामला पूरे मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है।