Dehradun News

एक बार फिर, अब यहां नाबालिग किशोरी के साथ मिला मुस्लिम युवक !

crime news
Ad

Dehradun : MinorGirlCase : GuestHouseIncident : PoliceAction : ChildProtection :UttarakhandNews : CrimeUpdate : देहरादून से एक चिंताजनक मामला सामने आया है….जहां 24 वर्षीय युवक हैदर को नाबालिग किशोरी के साथ गेस्ट हाउस में पकड़ा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

घटना देहरादून के शिमला बाइपास स्थित बंसल होम के पास हुई। जांच के दौरान पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की। किशोरी के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग के बाद सुरक्षित घर भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कई युवतियों के साथ चैट और अश्लील तस्वीरें भी बरामद की हैं। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि आरोपी युवतियों को फंसाकर ब्लैकमेल करता था।

साथ ही, गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है क्योंकि वह बिना पहचान दस्तावेज के कमरे देता था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता देखने को मिली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top