Uttarakhand news: Dehradun news: रोडवेज कर्मी अक्सर खबरों में रहते हैं। एक बार फिर अपने कर्मचारी की हरकत की वजह से रोडवेज की छवि खराब हुई है। इस बार परिचालक नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचा। उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स नान-स्टाप वोल्वो सेवा में देहरादून-दिल्ली मार्ग पर तैनात शराबी परिचालक ने देहरादून आइएसबीटी पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों की शिकायत पर आईएसबीटी पर नियुक्त निगम कर्मचारियों ने उसे ड्यूटी से हटाकर उसकी जगह दूसरे परिचालक को तैनात कर बस को दिल्ली भेजा। ( Uttarakhand roadways Drunk operator )
नशे में धुत होकर डयूटी पर पहुंचा
घटना गुरुवार रात की है, जब देहरादून आईएसबीटी पर काउंटर नंबर -43 पर दिल्ली जाने के लिए रात साढ़े आठ बजे की नान-स्टाप वोल्वो बस (यूके07-पीए-4553) खड़ी थी। आरोप है कि बस पर तैनात विशेष श्रेणी परिचालक गौरव त्यागी नशे में धुत होकर डयूटी पर पहुंचा। और जब बस में यात्रियों ने टिकट बनाने को कहा तो परिचालक ने बदसलूकी शुरू कर दी। जिन यात्रियों ने ई-टिकट बुक किया हुआ था, उनसे भी परिचालक ने दुर्व्यवहार किया। तो मौके पर हंगामा होने लगा। यह देख आइएसबीटी पर तैनात अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और नशे में धुत परिचालक को बस पर जाने से रोका। इसके बाद दूसरे परिचालक तरुण कुमार को बस के साथ भेजा गया। ( Uttarakhand roadways Volvo bus Drunk operator creates ruckus )
पहले भी एक अधिकारी को दी थी धमकी
बता दें कि इससे पहले 11 जून को आरोपित परिचालक गौरव त्यागी ने हिमाचल प्रदेश के एक अधिकारी श्राविल कपूर के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि उनकी कार को टक्कर मारकर पहाड़ी मार्ग पर नीचे गिराने की धमकी भी दी। शराब के नशे में धुत परिचालक गौरव त्यागी की किसी यात्री ने मोबाइल पर वीडियो बना ली और परिवहन निगम के अधिकारियों को भेज दी। इसके बाद मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने आरोपित परिचालक को आफरूट कर दिया और उसके विरुद्ध विभागीय जांच कराने के आदेश दिए। ( Drunk operator misbehaves with passengers )