हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन लापरवाही कभी भी नई मुसीबत खड़ी कर सकती है। कई देशों में लापरवाही के चलते कोरोना वायरस का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। ब्रिटेन में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है। नियम तोड़ने का खेल केवल विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी हो रहा है। उत्तराखंड में लोगों के चहरे से मास्क उतर गए हैं। पुलिस कार्रवाई करती हैं तो वह परेशान करने का आरोप लगाते हैं। कोरोना वायरस को हराने की शपथ सभी ने ली थी तो क्यों इसे मात देने तक हम सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड
एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से… एक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित था, उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन वह नियमों को तोड़ते हुए परिवार की शादी में पहुंच गया। पुलिस को सूचना मिली तो वह शादी में पहुंची और संक्रमित बरात में डांस कर रहा था। पुलिस उसे साथ ले आई और स्वास्थ्य विभाग ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड
यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक
होम आइसोलेशन के इंचार्ज डा. प्रमेंद्र तिवारी ने कुंडेश्वरी चौकी में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक ढकिया गांव निवासी 25 वर्षीय गुरताज का 20 अक्टूबर को एलडी भट्ट अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। उसकी रिपोर्ट 23 अक्टूबर को आई और वह संक्रमित निकला। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया। पांच नवंबर तक उसे होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य
4 नंवबर को स्वास्थ्य विभाग की टी म को पता चला की वह घर पर नहीं है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सामने आया कि वह बिलासपुर किसी शादी में शिरकत होने के लिए गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर रवाना हुआ और उसे बरात में डांस करते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।