Nainital-Haldwani News

रामनगर में भीषण हादसा, दोस्त के जन्मदिन पर केक लेकर जा रहे युवक की मौत


रामनगर में भीषण हादसा, दोस्त के जन्मदिन पर केक लेकर जा रहे युवक की मौत

रामनगर: खुशियों को कब नजर लग जाए पता नहीं… ना जाने सड़क हादसे कितने परिवार को जिंदगी भर का गम देंगे। दोस्त का जन्मदिन बनाने गए युवक व उसके परिवार ने शायद ही सोचा होगा कि खुशियों को इस तरह नजर लगेगी। दोस्त के जन्मदिन पर एक दोस्त की मौत… सोचिए उस लड़के का क्या होगा… वह तो अपने आप को हादसे का दोषी मान रहा होगा। रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। दोस्त के जन्मदिन पर दो युवक स्कूटी में केक लेकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया। मामला रामनगर के रिंगोड़ा के पास का है। पढ़ना जारी रखें…

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:चैकिंग के दौरान सीपीयू जवान ने रोकी एसपी की कार, कागज मांगे

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लौटा क्रिकेट, 16 अक्टूबर से ट्रायल, सुरक्षा के लिए बायो बबल लागू

खबर के मुताबिक टांडा मल्लू निवासी चंद्रसेन कश्यप का पुत्र गौतम रेलवे कॉलोनी निवासी अपने दोस्त अमन के साथ साथी विशाल के जन्मदिन को मनाने के लिए गिरिजा क्षेत्र की ओर जा रहा था। दोस्त के लिए उन्होंने केक भी ले लिया था। अमन और गौतम स्कूटी में रामनगर से 3 किलोमीटर दूर रिंगोड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सामने आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार अनियंत्रित होकर जंगल में गड्ढे में जाकर घुसी। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पढ़ना जारी रखें…

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सभी सार्वजनिक वाहनों का तीन महीने का मोटर व्हीकल टैक्स माफ

यह भी पढ़ें: नैनीताल में Online फ्रॉड,पर्यटक के उड़ाए 86 हजार रुपए, ये गलती आप मत करना

हादसे में अमन और गौतम बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा लेकिन गौतम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमन को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहीं इस घटना की खबर गौतम के परिजनों पर मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया है और परिजनों विश्वास करने को तैयार नहीं है कि गौतम इस दुनिया में नहीं रहा। विशाल भी गौतम की मौत के बाद सदमें में है। वहीं कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की खोज जारी है।

To Top