ऊधमसिंह नगर: प्रदेश भर में लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर को लेकर सुगबुगाहट लगी हुई है। पेपर लीक मामले के बाद 12 फरवरी यानी आज अनेकों सेंटरों पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इसी बीच सेंटरों पर पुलिस फोर्स भी तैनात है। धारा 144 भी लगाई गई है। मगर रुद्रपुर से सामने आई एक तस्वीर ने सबको हैरत में डाल दिया है। यहां एक अभ्यर्थी पुलिस की कस्टडी में हाथों में हथडकड़ी बांधे परीक्षा देने पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा देने के लिए एक हत्यारोपी भी पुलिस अभिरक्षा में सेंटर पर पहुंच गया है। रविवार सुबह से ही उत्तराखंड में पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई थीं। अब एक नए मामले में परीक्षा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक आरोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पेपर देने पहुंचा तो फोटो वायरल हो गया। पिथौरागढ़ के इस हत्यारोपी को पुलिस हथकड़ी में परीक्षा केंद्र तक लाई थी।
बता दें कि परीक्षा कक्ष के बाहर भी पुलिस उसपर लगातार पैनी नजर बनाए हुए थी। ज्ञात हो कि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा रविवार को ऊधमसिंह नगर जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आयोग ने सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ लगातार वीडियोग्राफी की तैयारी की थी। यह फोटो अब लगातार वायरल हो रही है।