Haridwar News

डाक कांवड़ के लिए वन-वे सिस्टम लागू, जानें नया रूट

Dak Kavad Route Plan
Ad

हरिद्वार: बुधवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

आईजी राजीव स्वरूप ने कांवड़ यात्रियों से अपील की कि वे नियम-कानून का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें और गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को शांति से प्रस्थान करें। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई कांवड़ यात्री के भेष में सिर्फ हुड़दंग करने के इरादे से आता है, तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने बताया कि इस बार पंचम अवधि में भी भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद हैं ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। अब तक लगभग 90 लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए निकल चुके हैं।

उन्होंने बताया कि डाक कांवड़ 18 जुलाई से आने लगेंगी, जिसके लिए विशेष यातायात प्लान तैयार किया गया है। डाक कांवड़ वाहनों के लिए वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। वाहनों का प्रवेश वाया लक्सर कनखल से कराया जाएगा और निकास सिंहद्वार से होगा, ताकि जाम की समस्या न हो।

इस दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र चौधरी समेत कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top