देहरादून: वन्यजीवों और मानव के बीच में बढ़ता संघर्ष हर किसी को डरा रहा है। जंगल कटना इसकी एक बड़ी वजह हैं कि जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार आ रहे हैं। इस बार लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह हाथी के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया। डीएफओ दिनकर तिवारी ने जानकारी दी और बताया कि सुबह करीब 11 बजे गांव से लालपुर क्षेत्र की चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं।
तभी आबादी वाले क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूरी पर एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में 48 वर्षीय लक्ष्मी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी की मौत हो गई। जबकि, 40 वर्षीय सुनीता जखवाल पत्नी सुनील जखवाल, 37 वर्षीय सुमन त्नी अजय कुमार और 42 वर्षीय पत्नी मुकेश को चोट आई है।