
Supreme Court Recruitment : Law Clerk Jobs 2026 : SCI Vacancy : Legal Career India : भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) द्वारा की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर शुरू हो चुकी है।
कौन कर सकता है आवेदन
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी (LLB) होना जरूरी है। अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
इसके अलावा, पांच वर्षीय लॉ कोर्स के अंतिम वर्ष या तीन वर्षीय एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। चयन होने की स्थिति में नियुक्ति से पहले डिग्री पूरी करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान भी होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 7 फरवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आयु में छूट से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी गई है।
चयन प्रक्रिया
लॉ क्लर्क भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में MCQ आधारित परीक्षा, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा, और अंतिम चरण में साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिया जाएगा। परीक्षा पैटर्न और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा और केवल ऑनलाइन मोड में यूको बैंक के पेमेंट गेटवे के जरिए ही स्वीकार किया जाएगा।
वेतन और नियुक्ति
यह नियुक्ति संविदा आधार पर होगी। चयनित उम्मीदवारों को ₹1 लाख रुपये प्रति माह का समेकित वेतन दिया जाएगा। यह नियुक्ति वर्ष 2026-27 के लिए होगी।
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों की जांच अवश्य करे।






