Champawat News

उत्तराखंड में बंद हुआ इस ट्रेन का संचालन, यात्रियों की संख्या कम होने पर रेलवे का फैसला


Uttarakhand: Railway: Mela Special Train: उत्तराखंड से संचालित होने वाली ट्रेन को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इज्जतनगर रेलवे मंडल की ओर से सोमवार को टनकपुर-बरेली के बीच चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद करने को लेकर आदेश जारी किया गया। ( Train for Purnagiri Mela )

इस बारे में इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मां पूर्णागिरि मेले के अवसर पर टनकपुर-बरेली जं-टनकपुर के बीच ट्रेन 05307, 05308 मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा था। उन्होंने कहा कि मेले की समाप्ति के बाद यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी और इसलिए ट्रेन 05307, 05308 के संचालि को बंद कर दिया गया है। यानी  05307 टनकपुर-बरेली विशेष ट्रेन का संचालन 25 और 05308 बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 26 जून से बंद करने का निर्णय लिया गया है। ( Mela Special Train from Tankpur to Bareilly)

To Top