Uttarakhand News

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव, चुनाव आयोग ने इस काम पर लगाई रोक


Uttarakhand news: Vidhansabha elections: प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है। चुनाव आयोग ने उप चुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ( Opinion and exit polls of badrinath and mangalore vidhan sabha by elections banned )

ओपिनियन व एग्जिट पोल पर रोक

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 10 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे की अवधि के दौरान वर्तमान विधानसभा उप चुनाव को लेकर किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने, मीडिया में इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से लेकर 48 घंटे पूर्व की अवधि के अंतर्गत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनावी प्रकरण को प्रदर्शित करना प्रतिबंधित रहेगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा इसके लिए जिलाधिकारी चमोली और जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र जारी किया गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top