Jobs

ISRO में नौकरी करें और कमाएं 81,000 हर महीने


Job Alerts: ISRO Vaccancies: ISRO Job Recruitments:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी उपलब्धियों से विश्व पटल पर भारत को नई पहचान दिलाई है। चंद्रयान-3 और आदित्य L-1 जैसे असंभव लगने वाले अंतरिक्ष अभियानों में सफलता प्राप्त कर के ISRO ने आधुनिकता की पराकाष्ठा का एक संक्षिप्त परिचय दिया पूरे विश्व को दिया है। भारत को गौरवान्वित करने वाली आर्गेनाइजेशन ISRO में अब आप को भी मिल सकता है नौकरी का अवसर। बता दें कि ISRO ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) में असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए योग्य और उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन के बाद जिनको नौकरी मिलेगी उनको मासिक आय (Monthly Salary) लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये दी जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

सभी इच्छुक युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। ISRO में नौकरी पाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं, आवेदन करने कि अंतिम तिथि 31 मार्च है। नौकरी के लिए आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के आवेदनकर्ताओं की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 31 वर्ष तय की गई है। आवेदनकर्ताओं का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की तारीख, समय और स्थान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में इंफॉर्म किया जाएगा।

जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट के 10 और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 06 पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई/एनईएफटी/वॉलेट का उपयोग करके ‘ऑनलाइन’ या निकटतम एसबीआई शाखा में जाकर चालान के माध्यम से ‘ऑफ़लाइन’ भुगतान कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए दी गई किंक पर क्लिक करें
https://www.isro.gov.in/

To Top