Nainital-Haldwani News

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 12 और 13 सितंबर को कुमाऊं के इन जिलों में होगी भारी बारिश 


Uttarakhand Weather News: नैनीताल जिले में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप आ रही है जिसके चलते उमस भी लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ( Heavy rainfall in Kumaon Region )

इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 और 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इन चार जिलों में दो दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। वहीं पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 सितंबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ( Orange alert issued in Kumaon Region )

Join-WhatsApp-Group

सावधानी बरतने की अपील की गई

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए चारधाम यात्रियों के साथ सामान्य यात्रियों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। पर्यटकों को नदी, नालों और झरने आदि से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार हिदायत दी गई है कि आने वाले दो से तीन दिनों के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तो वहीं राजधानी देहरादून में दोपहर के समय जमकर बारिश हुई, जिसके चलते कई जगह जलभराव हो गया। ( Tuesday Temperature )

To Top