Uttarakhand News

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, बिना हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टर ने कैसे किए साइन ?

Ad

नैनीताल: कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत के संज्ञान में यह गंभीर मामला आया है कि गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। बताया गया कि डॉक्टर साहब केवल दस दिन में एक बार अस्पताल पहुंचते हैं और उपस्थिति पंजिका में एक साथ कई दिनों के हस्ताक्षर कर देते हैं।

इस पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए उप जिलाधिकारी कैंचीधाम को जांच सौंपी। जांच में स्पष्ट हुआ कि डॉ. जगदीप ने रजिस्टर में हस्ताक्षर तो किए हैं, लेकिन बीते एक सप्ताह से अस्पताल में दिखाई नहीं दिए। जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो उसमें भी डॉक्टर की मौजूदगी नहीं मिली।

मामले में जब सीएमओ नैनीताल से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। जांच में यह भी सामने आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सीएमएस डॉ. सतीश ने समय पर उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत नहीं कराया। अंततः 27 अगस्त 2025, बुधवार को मामला सार्वजनिक हुआ और तब सीएमएस ने इसकी सूचना सीएमओ को दी।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि जांच में डॉक्टर व संबंधित अधिकारियों की लापरवाही सिद्ध होती है तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top