
रामनगर: परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए पिछले एक माह में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 2192 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और दुर्घटना संभावित मार्गों पर की गई।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने और तीन सवारी बैठाने जैसी लापरवाहियों पर सबसे ज्यादा चालान किए गए। इनमें 975 चालान बिना हेलमेट, 154 चालान तीन सवारी बैठाने और 67 चालान तेज गति से वाहन चलाने वालों के काटे गए हैं।
सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और नियम उल्लंघन पर नजर रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे स्वतः ही नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान कर चालान प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों को कम करने और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दोपहिया चालकों से अपील की कि वे हेलमेट अवश्य पहनें और यातायात नियमों का पालन करें, वरना भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।






