
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग ज़िले में बीती रात से हो रही तेज़ बारिश ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। कई जगहों पर मलबा आने और पहाड़ टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं…जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव के ऊपर से चट्टान गिरने के कारण केदारनाथ का पैदल मार्ग बंद हो गया है। एहतियातन यात्रियों को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।
इधर अगस्त्यमुनि के विजयनगर में सड़क पर पानी भर जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा रुमसी में भी भारी बारिश के चलते मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम सभा चमेली के बगड़ धार तोक में दो मकान तेज बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं सौड़ी गदेरे में ज़मीन कटाव के कारण कई मकानों को खतरा हो गया है। इस बारे में संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दे दी गई है।
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं…ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके और नुकसान को कम किया जा सके।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रा को भी एहतियात के तौर पर रोका गया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है…जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।






